गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
लायंस क्लब गंजबासौदा द्वारा डिस्ट्रिक्ट 3233 G2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय गुप्ता जी की अधिकारिक यात्रा आयोजित की गई।
जिसमें धार्मिक पुरी उज्जैनी क्षिप्रा के तट से पधारे लायन अजय गुप्ता जी व डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लायन उषा गुप्ता जी कैबिनेट सचिव लायन विजय टेलर जी का गंजबासौदा के नीलकंठ होटल में आगमन हुआ । यंहा लायंस क्लब गंजबासौदा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक सर जॉन मेल्विंस को माल्यार्पण किया गया।
तत्पश्चात क्लब की अध्यक्ष लायन आरती गर्ग ने सभा प्रारंभ करने की घोषणा की,
ध्वज बंदना का वाचन उपाध्यक्ष लायन चंद्रकांता दीक्षित ने किया।
अतिथियों का स्वागत लायन संगीता गर्ग व लायन आशा अग्रवाल द्वारा किया गया।
स्वागत उद्बोधन क्लब अध्यक्ष लायन आरती गर्ग द्वारा सुंदर शब्द गुच्छौं द्वारा किया।
सचिवीय प्रतिवेदन सचिव लायन मधु लता अग्रवाल द्वारा प्रेषित किया गया।
आय-व्यय का व्यौरा कोषाध्यक्ष लायन शिवांगी दुबे ने प्रस्तुत किया।
के द्वारा किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा की व अपना मार्गदर्शन क्लब मेंबर्स को दिया । डि.ग.ला. अजय गुप्ता
जी ने बताया की डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख क्लब्स में गंजबासौदा क्लब का नाम लिया जाता है। लायंस इंटरनेशनल द्वारा “”एक्सीलेंस अवार्ड “”क्लब की अध्यक्ष आरती गर्ग को प्रदत किया।
गंजबासौदा क्लब के द्वारा इंटरनेशनल द्वारा निर्धारित सेवा कार्यों जैसे कि भूख निवारण, डायबिटीज अवेयरनेस, पीडियाट्रिक कैंसर, अंधत्व निवारण और पर्यावरण संरक्षण के सभी र्निधारित सेवा कार्य तो किए जाते हैं , उसके अलावा भी जहां जैसी आवश्यकता होती है उसके अनुसार भी विभिन्न सेवा कार्य किए जाते हैं इसके लिए क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट लायन विनीता गोयल के क्लब में नेतृत्व व मार्गदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की व साधुवाद प्रदान किया। क्लब द्वारा गवर्नर अजय गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा अन्न दान महादान अन्नपूर्णा सेवा समिति को किया गया ।
ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित बालक कुणाल सिलोरिया को आर्थिक सहयोग प्रदान किया ।
पर्यावरण संरक्षण के तहत कपड़े से बने थैलों का वितरण किया।
आभार लायन विनीता गोयल द्वारा प्रकट किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन माधवी भाटिया ने किया कार्यक्रम में लायन गीता गर्ग अनीता अग्रवाल ,कविता सैनी सुनीता अरोरा ,क्रतिका अग्रवाल , उपस्थित थे ।