कटनी (6 अप्रैल)- नगरीय क्षेत्र की शालाओं में प्रदाय भोजन के सैंपल प्रतिदिवस कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के निर्देशों के फलस्वरूप 15 मार्च को भेजे गए टिफिन के खाने को चखने पर दाल पतली गई। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने खाना प्रदायकर्ता संस्था, आदर्श धार्मिक परमार्थिक एवं शैक्षणिक सेवा समिति इंदौर (कैंप कटनी) से जवाब तलब किए जाने पर इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं किए जाने का लिखित आश्वासन दिये जाने की वजह से चेतावनी स्वरूप 5200 रुपए की शस्ति आरोपित की है।