संतोष चौबे
अखण्ड रामधुन के साथ सांटा बुद्ध सिंह मे संपन्न हुआ लोकार्पण कार्यक्रम
पन्ना जिले के सिमरिया तहसील के अंतर्गत आने बाले सांटा बुद्ध सिंह मे बड़ी बगिया मे विधायक निधी से 2 लाख रुपये कि लागत राशि से निर्माण भवन का लोकार्पण अखण्ड रामधुन और कन्या भोज के साथ संपन्न हुआ बड़ी बगिया सांटा बुद्ध सिंह मे आए दिन धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है जिसके तहत ग्रामीणों को व्यवस्थाओं के लिए भवन कि कमी होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था ग्रामीणों कि परेशानियों को देखते हुए पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने विधायक निधी से 2 लाख रूपये कि राशि स्वीक्रत कि जिस राशि से बड़ी बगिया मे भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया जिसके उद्घघाटन के उपलक्ष्य मे ग्रामीणों के सहयोग से अखंड रामधुन का कार्यक्रम रखा गया जिसका समापन आज हनुमान जन्मोतस्व पर किया गया और विशाल कन्या भोज और भंडारे के आयोजन के साथ भवन का लोकार्पण भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक (राजस्व विभाग )सोनू पाठक जी के द्वारा किया गया लोकार्पण कार्यक्रम में अशोक तिवारी सरपंच.रामस्वरूप पाण्डेय.लक्षी प्रसाद पाठक (पुजारी)और समस्त ग्रामवासियों कि उपस्थिती मे भवन लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ