रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे कैंपों में लगातार फील्ड में भ्रमण कर कार्य की मॉनिटरिंग कर रही हैं । इसी कड़ी में उन्होंने आज जिला मुख्यालय में छिंदवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक-11, 12 और 14 में पहुंचकर ऑनलाइन आवेदन कार्य का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में स्थानीय महिलाओं से चर्चा की और उन्हें प्रेरित भी किया। साथ ही सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कार्य में गति लाने के लिये कहा । भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल भी साथ में थे ।