प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की सुविधा देंगे, विधानसभा क्षेत्र में छिंदवाड़ा मॉडल लागू करेंगे….
रिपोर्टर सीमा कैथवास
बनखेड़ी/पिपरिया। नर्मदापुरम जिले की पिपरिया विधानसभा के बनखेड़ी में आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह पर जमकर साधा निशाना।कांग्रेस की 18 महीने की सरकार में हुई कर्ज माफी और शिवराज की सरकार में घर-घर दारु बाटी जा रही हैं। बनखेड़ी की सभा में बोले विधानसभा क्षेत्र में छिंदवाड़ा मॉडल लागू करेंगे। युवाओं को कमीशनखोरी, ठेकेदारी की जगह स्थाई रोजगार के अवसर देंगे। अतिथि शिक्षकों और आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करना प्राथमिकता से होगा। यह वादे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ ने
नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी झंडा चौक पर अपनी पहली चुनावी आम सभा में किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की सुविधा देंगे। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह उन्हें गाड़ने की बात करते हैं। उनकी भाषा पर कोई कटाक्ष नहीं करूंगा। मैं प्रदेश में बेरोजगारी
को गाड़ने के प्रयास जरूर करूंगा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार, माफिया राज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। शिवराज 18 माह का हिसाब मांगते हैं पहले वे 15 साल का हिसाब दें। 18 माह में कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया, कन्या विवाह की राशि बढ़ाई और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन चलाने का काम किया है।
पूर्व सीएम ने कहा सरकार ने अतिथि शिक्षक के लिए कुछ नहीं-
पीसीसी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने करोड़ों का कर्ज लेकर ठेकेदारी और कमीशनखोरी पर लगाया। संविदा कर्मचारी, अतिथि शिक्षक के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने संगठनों के ज्ञापन पर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही बेहतर निर्णय लिए जाएंगे। कमलनाथ ने झिरपा बनखेड़ी रोड सहित विधानसभा क्षेत्र में आवश्यक बुनियादी काम सरकार बनने पर कराए जाने की बात कही।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बनखेड़ी में पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया।
जिलाध्यक्ष कांग्रेस प्रभारी संजय शर्मा ने भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा-
विधानसभा चुनाव प्रभारी तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने कहा कि रेत माफिया की दहशत और भ्रष्टाचार चरम पर है। इस पर अंकुश लगाने का काम कमलनाथ सरकार करेगी।
नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने कहा –
कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने कहां कमलनाथ जी का प्रदेश की सबसे भ्रष्ट विधानसभा में स्वागत है। पटेल ने कहा इस विधानसभा में एक कलेक्टर एसपी का केंद्र होशंगाबाद में है,दूसरा केंद्र बनखेड़ी में है।
पूर्व सांसद श्री नीखरा ने कहा –
पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने कहा कमलनाथ का गांधी परिवार से दशकों से करीबी रिश्ता रहा वह काम में विश्वास रखने और आम जनता के हितों के लिए काम करने को प्राथमिकता देते हैं।
सभा को विधायक देवेंद्र पटेल, सुनीता पटेल, लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक सुरेश राय,अर्जुन पलिया,पूर्व नप अध्यक्ष सीमा कटकवार, विभा पटेल, संजय मसानी सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया।