रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। शिक्षित और प्रतिभाशाली युवाओं को काम करते सीखने का अवसर प्रदान करती है। योजना के प्रथम चरण में रिक्तियों की पूर्ति के लिए आवेदन 06 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे तक कलेक्ट्रेट में पदस्थ सीएम फेलो के पास जमा किये जा सकते है। नर्मदापुरम जिले के विकासखंड केसला में 07, नर्मदापुरम में 02, सोहागपुर में 01, पिपरिया में 02 इस प्रकार जिले में 12 स्थान रिक्त हैं। पंजीयन करने के लिए आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट में स्व-हस्ताक्षरित दस्तावेजों की छायाप्रतियों व दो पासपोर्ट साइज़ के फोटो के साथ निर्धारित अवधि में जमा किए जाएंगे। चयन के बाद मानदेय इंटर्नशिप की अवधि में प्रतिमाह 8000 रुपए ओर इंटर्नशिप की अवधि 31 जुलाई 2023 तक होगी।
आवेदक की योग्यताएँ –
जिले का मूल निवासी हो। शैक्षणिक सत्र 2020-22 के बीच स्नातक/ स्नातकोत्तर पूर्ण किया हो। स्वयं के कौशल विकास के लिए सीखने की प्रबल इच्छा शक्ति। स्वप्रेरणा और सकारात्मक दृष्टिकोण हो। ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण तथा जन समुदाय से संपर्क करने में सक्षम हो। चयनित योजनाओं के हितग्राहियों, छूटे हुए हितग्राहियों से चर्चा और उनकी सहायता ताकि उन्हें योजना का लाभ ठीक ढंग से और समय पर मिल पाए। पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद और योजनाओं के संबंध में सही उचित जानकारी देना। जिले के सीएमफ़ेलो को नियमित रिपोर्ट देना और ज़मीनी परिस्थितियों से अवगत कराना। गाँव तथा नगरों में लोगों के अनुभवों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करना। संस्थान द्वारा दिए गए अन्य विशिष्ट कार्य समय पर पूरा करना। स्नातक / स्नातकोत्तर न्यूनतम 60% से उत्तीर्ण हो। आयु 18-29 वर्ष के बीच हो। (1 अप्रैल 2023 के अनुसार) विकास आधारित योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के अनुभव को प्राथमिकता। स्थानीय भाषा की समझ और हिन्दी में लेखन का अनुभव को प्राथमिकता ताकि गाँव की रिपोर्ट और लोगों के अनुभव को लिख कर संस्थान से साझा कर सकें। कंप्यूटर की जानकारी और वर्ड तथा एक्सेल की जानकारी को अतिरिक्त योग्यता अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के तहत होगी। यह (मध्यप्रदेश शासन की स्वशासी संस्था) है।