संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा
*छिंदवाड़ा* परासिया रोड़ विशू नगर लोनिया करबल में रेलवे बोदरी नदी के नीचे बारिश का कचरा व मिट्टी के ढेर जमे हुए हैं।बारिश में यहां लोंगों के घरों में नदी का पानी घुसने के कारण यहां के हालात इतने ज्यादा खराब हो जाते हैं कि लोंगों को अपने घरों में बैठने की तक जगह नही होती है।अभी नदी के अन्दर इतना ज्यादा कचरा और कीचड़ है कि खजरी रोड़ व प्रदर्शनी कॉलोनी की तरफ से आने वाला नालियों का गन्दा पानी विशू नगर रेलवे बोदरी नदी के नीचे इकट्ठा हो रहा है जिसे निकासी की कोई जगह नही है।नदी में जमे हुए गन्दे पानी व कीचड़ बुरी तरह सड़ चुका है जो कि बहुत ज्यादा गंदी बदबू कर रहा है,जिससे वहां के रहवासियों को गन्दी बदबू व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं,और नदी की गन्दगी के कारण मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं जो भोजन में भी आकर गिर जा रहे हैं,जिससे लोग बीमार हो रहें हैं।इसी को देखते हुए आज नदी की सफाई जल्द से जल्द करवाने के लिए विशू नगर के रहवासियों द्वारा नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया गया है।ज्ञापन देते समय राजा मंसूरी,नमन उइके,पवन बंदेवार,अजय मालवी,सत्यम शिववेदी,सहित क्षेत्र के अन्य रहवासी उपस्थित रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*