कटनी। नल जल योजना से संबंधित दो शिकायतों में स्थानीय समाधान की समीक्षा दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शिकायतों की जांच कर उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया है।
*रीठी विकासखंड की हैं दोनों शिकायतें*
विकासखंड रीठी निवासी रामकली बाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे ग्राम पंचायत द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत लाभ नहीं दिया जा रहा है, जिससे उसे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह रीठी विकासखंड की ग्राम पंचायत हरद्वारा खिरवा निवासी राजकुमार राय ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके यहां नल जल योजना के अंतर्गत बोर बेल लगवाए गए थे जिनमे पानी नहीं आ रहा। पीएचई विभाग को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्यवाही विभाग द्वारा नहीं की जा रही। कलेक्टर श्री प्रसाद ने दोनों ही शिकायतों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी को जांच कर उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया है।