अन्य लोक सेवक भी समय का उचित प्रबंधन और कार्य योजना तैयार कर तय समय सीमा में पूर्ण करें कार्य – सीईओ श्री गेमावत
कटनी (4 अप्रैल)- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत विकासखंड विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत परसवारा के ग्राम रोजगार सहायक विकास मिश्रा द्वारा विशेष शिविर आयोजित कर 123 पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करने एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन में बेहतर तरीके से किए जाने के फलस्वरूप जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने सराहना कर शाबाशी दी। बता दें की सोमवार को जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ग्राम पंचायत परसवारा का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान विकास मिश्रा ग्राम रोजगार सहायक से पूछे जाने पर श्री मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत परसवारा लाडली बहना अभियान अंतर्गत कैम्प का आयोजन कर अब तक 123 महिलाओं के फॉर्म ऑनलाइन दर्ज के ईकेवाईसी आदि को अद्यतन करने की कार्रवाई की गई । मनरेगा अंतर्गत 174 परिवारों के 281 श्रमिकों को 9202 मानव दिवसों का रोजगार मुहैया कराया गया है। 3. 82 प्रतिशत मनरेगा श्रमिको के आधार ऑथेंटिकेशन की कार्यवाही पूर्ण की गई है। आयुषमान भारत अभियान अंतर्गत 916 हितग्राहियों के आयुषमान कार्ड जारी कराए जाने की कार्यवाही ग्राम पंचायत द्वारा की गई है। इसी के साथ राज्य शासन की अन्य योजनाओं से स्थानीय ग्रामीणों को लाभान्वित कराया जा रहा है तथा जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग से निर्माण एवं विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस संबंध में सीईओ श्री गेमावत द्वारा नागरिकों से और मुख्यमंत्री लाडली योजना के लाभ हेतु आवेदन कर रही महिलाओं से जानकारी ली जाने पर उन्होंने ग्राम रोजगार सहायक श्री मिश्रा की कार्यशैली की सराहना की। इससे प्रसन्न होकर जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम रोजगार सहायक श्री मिश्रा की पीठ थपथपाई और अन्य लोक सेवकों से भी योजनाओं के क्रियान्वयन में अनुकरण करने की सीख दी। सीईओ ने कहा कि अन्य ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक भी उचित प्रबंधन और कार्य योजना बनाकर तय समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने की आदत बनाएं। इस दौरान जनपद पंचायत के सीईओ के के पांडे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।