गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती करारिया थाना अंतर्गत ग्राम करेला गांव पहुंचे मिथुन दा के बेटे के शहर जाने का किया सीन मिथुन दा फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मिथुन चक्रवर्ती करारिया थाने के ग्राम करेला पहुंचे थे यहां दोपहर करीब 1:30 बजे आए और शाम 5:30 बजे तक रुके खास बात यह है कि फिल्म से जुड़े लोगों ने
अपना काम बड़े गोपनीय ढंग से किया पुलिस को भी काफी देर बाद जानकारी मिली फिल्म शूटिंग में मिथुन दा का नाम हिम्मत सिंह है और फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है कि मिथुन एक गांव का रहने वाला है और वह अपने बेटे को पढ़ा लिखा कर बड़ा करता है और उसका सपना था कि उसका बेटा गांव में ही कुछ करेगा लेकिन बेटा बड़ा होकर शहर में रहने लगता है जिसके बाद मिथुन दा अपनी पोते को सपने के बारे में बताता है