मयंक जैन जिला ब्यूरो चीफ
जबेरा /// मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया गया है। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने सिग्रामपुर ,गुबरा ,जबेरा, नोहटा ग्राम पंचायतों में लगाए गए शिविरो का आकस्मिक निरीक्षण कर ऑनलाइन फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा ऑनलाइन फॉर्म भरते समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी शिविर स्थल पर चस्पा करें शिविर स्थल पर महिलाओं के लिए बैठने पीने का पानी सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें शिविर स्थल पर उपस्थित महिलाओं से कलेक्टर ने चर्चा के दौरान योजना के संबंध में फीडबैक लिया तथा योजना के प्रावधानों से उन्हें अवगत कराया इस दौरान कलेक्टर ने योजना कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश ग्राम पंचायत प्रशासन को दिए इस दौरान ईकेवाईसी संबंधित निर्देश भी दिए और बैंकों को ईकेवाईसी के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए इस दौरान एसडीएम अविनाश रावत, नायब तहसीलदार नीलू बागरी,जनपद सीईओ डॉ आर पी पटेल ,उपयंत्री एन के अहिरवार, ग्राम पंचायत सचिव राकेश सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अजय सोनकर की उपस्थिति रही।