रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
अनशन पर बैठे विजय राम को उप जिलाधिकारी व विकास खंड अधिकारी ने जूस पिलाकर खत्म कराया अनशन*
शिकारगंज क्षेत्र– बलिया खुर्द के अंतर्गत गढ़वा में 17 मार्च आंदोलन चल रहे को वहां के आंदोलनकारियों ने 25 मार्च से आमरण अनशन पर बैठ गए थे
जिससे भाकपा माले जिला कमेटी के सदस्य ब्लॉक सचिव कामरेड विजय राम ने 25 मार्च से आमरण अनशन पर अपनी मांगों को लेकर बैठ गए थे
उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद एवं विकास खंड अधिकारी रविंद्र प्रताप ने व क्षेत्राधिकारी रघुराज ने पहुंचकर बैठे विजय राम को जूस पिला कर आमरण अनशन खत्म कराया
उप जिलाधिकारी आश्वासन दिया कि सभी मांगों को 2 महीने के अंदर पूरा मांग किया जाएगा
आंदोलनकारियों ने लिखित अपनी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया जिसमे आंदोलनकारियों ने लिखे हुए मांगों पर उप जिलाधिकारी विकास खंड अधिकारी ने हस्ताक्षर करके अनशन खत्म कराया
मौके पर राजेंद्र प्रसाद, किसुन बनवासी, विष्णु बनवासी विक्रम चौहान चंदन चौहान कन्हैया राम मराछु, राम प्रमोद कुमार, कलावती देवी बदामी देवी चंद्रकला देवी रेखा देवी मौला देवी कि श्रीमती देवी रमेश चौहान में एवं अन्य लोग उपस्थित रहे