गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
देश के जाने माने व चर्चित युवा जादूगर पहली गंज बासौदा में जादूई धूम मचाने आ गये हैं । दिनांक 1 अप्रैल 2023 को शाम 7 बजे मानस भवन में अपने जादुई शो तिलस्मी दुनियां के माध्यम से जादू के नये चमत्कारों के साथ अपनी हेर अगेज प्रस्तुतियां देंगे । सुमधुर संगीत झिलमिलाती भौतिक लाईटों के बीच जादूगर की भाव भंगिमायें व जादूगरी मुद्रायें एक रोचक भ्रम को उत्पन्न करेंगी । जिससे हर वर्ग के दर्शक अपनी सौच समझ को न चाहते हुए भी उलझन में उलझ बैठेंगे इसमें खास बातें यह है कि दर्शक इस कला का रसपान करते हुए आननंदित होते हैं यह एक शुद्ध व स्वस्थ्य पारिवारिक मनोरंजन की कला है जिसे परिवार के सभी वर्गों के साथ बैठकर आनन्द लिया जा सकता है ।
जादूगर सम्राट रवि अपने जादुई शौ के दौरान ज्ञान धर्म व समाज सुधार का संदेश भी देते हैं जो कि आने वाली नई पीढ़ी तक पहुंचा कर नैतिक संस्कार की सीख भी देते हैं । जादुई शौ देखने से बच्चों की मानसिक व सृजनात्मक शक्ति का विकास भी होता है ।
बाइट जादूगर रवि