कलेक्टर ने जानकारी लगते ही दिलाई त्वरित राहत
कटनी (30 मार्च )-अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे एक ग्रामीण ने अपनी मूल शिकायत के साथ साथ जब कलेक्टर अवि प्रसाद के सामने अपने डेढ़ वर्षीय मासूम के लगातार बीमार रहने और गांव में इलाज न मिलने की शिकायत भी बताई, तो कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और उसके बच्चे के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई।
कलेक्टर ने कहा – कहीं नहीं भटकना पड़ेगा
ग्राम कटारिया निवासी नारायण गडारी अपनी एक शिकायत लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचा था। जहां उसने अपनी मूल शिकायत के साथ साथ कलेक्टर अवि प्रसाद को बताया कि उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र शिवांशु को लंबे समय से सर्दी, खांसी और बुखार है, लेकिन उसे सही इलाज नहीं मिल रहा, बच्चे के बेहतर इलाज के लिए वो लगातार भटक रहा है। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने नारायण को आश्वासन दिया कि उसे अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि गांव में ही उसका बेहतर इलाज होगा।
24 घंटे के अंदर हुआ बेहतर इलाज
जिसके बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने शिवांशु के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में महज 24 घंटे के भीतर ही बुधवार को शिवांशु की अच्छी तरह से जांच और उपचार उसके ही गांव कटारिया में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से हुआ। डॉ सविता कोरी द्वारा उसका इलाज कर उसे शासन की और से उपलब्ध दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लिए गए इतने त्वरित एक्शन और गांव में ही बेहतर इलाज मिलने पर नारायण और उसके परिवार ने कलेक्टर श्री प्रसाद का आभार व्यक्त किया है।