जिले की बरही तहसील में संचालित डीएवी स्कूल के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त न होने तथा इसकी जानकारी विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से छिपाए जाने संबंधी खबर को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह द्वारा जांच की गई। जांच उपरांत डीएवी स्कूल प्रबंधन की गलती पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने की जांच
बरही में संचालित डीएवी स्कूल में प्रवेश के दौरान अभिभावकों को स्कूल के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने की जानकारी थी लेकिन ऐन परीक्षा से कुछ समय पूर्व उन्हें अचानक इसके मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड से संबंधित होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर अभिभावकों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई थी। इस संबंध में कुछ समाचार पत्रों द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इन खबरों पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा इसकी जांच करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए थे।
जांच में सही पाई गई शिकायत
डीईओ द्वारा की गई जांच में शिकायत सही पाई गई। जिस पर डीईओ द्वारा 13 मार्च 2023 को डीएवी स्कूल बरही के संचालक/ प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया था। जवाब उपरांत स्कूल संचालक और प्राचार्य को भविष्य में ऐसी गलती का दोहराव न हो अन्यथा संस्था के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने की कड़ी चेतावनी दी गई। साथ ही अभिवावकों से सामंजस्य स्थापित कर, उन्हें समय सीमा से पूर्व जानकारी देने और पाठ्यक्रम अनुरूप परीक्षा लिए जाने संबंधित निर्देश दिए गए।