ब्यूरो चीफ हरिशंकर बेन
राम नवमी के शुभ अवसर पर हिंदू संगठन ने कटनी जिले के रीठी मैं विशाल शोभायात्रा बैंड बाजा व डी.जे के साथ निकाली गई । शोभा यात्रा का शुभारंभ श्री राम जानकी मंदिर से रीठी नगर का भ्रमण करती हुई बस स्टेंड से होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंची जहा पूजन और आरती कर प्रसाद वितरण किया गया ।
तत्पश्चात शोभायात्रा मैं रथ मैं सवार जीवंत भगवान श्रीराम, जानकी लक्ष्मण और वीर हनुमान जी की जगह जगह पूजा अर्चना की गई ।
इस दौरान पूरा नगर जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो रहा था । वही भक्तों में राम नवमीं को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
वही स्टेशन रोड विराजित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में व गोल बाजार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर्तव्य दिखाते हुए शोर्य शक्ति का प्रदर्शन किया ।
गुरुवार देर शाम तक श्रीरामजी की सेना, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद ने संयुक्त रूप से शोभायात्रा का आयोजन चलता रहा ।जिसमे युवा, बुजूर्ग के साथ महिलाएं बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल रहे । हाथों में भगवा ध्वज लिए श्रीराम के जयकारे करते भक्तगणों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बैंड बाजे व डीजे के साथ निकली शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते वापस श्री राम जानकी मंदिर में प्रसाद वितरण के उपरांत शोभा यात्रा का समापन किया गया ।
एमपी न्यूज़ कास्ट संवाददाता हरिशंकर बेन