गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा सर्वहारा वर्ग की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी एवं तीसरी किश्त की राशि जारी करवा दी गई है। नगर पालिका में 5 करोड़ 50 लाख 10 हजार (55010000)की राशि आज प्राप्त हो गई है। शीघ्र ही 50 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त और 921 हितग्राहियों को तृतीय किश्त का भुगतान एक हफ्ते में नगर पालिका द्वारा शिविर लगाकर जमा करवा दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने कुछ दिन पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, जिला मंत्री चंद्रशेखर दुबे, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र मीणा, कप्तान सिंह यादव के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आयुक्त महोदय नगरीय प्रशासन भरत यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, जेके जैन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के समय नपा गंजबासौदा की वित्तीय स्थिति के बारे में बताया था। साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान से पीएम आवास योजना की राशि जल्द दिलवाए जाने का निवेदन किया गया था।
सभी के निवेदन को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सहर्ष स्वीकार करते हुए जल्द से जल्द पीएम आवास योजना की राशि जारी करने के निर्देश अधिकारी कर्मचारियों को दिए थे। अब नगर पालिका में 5 करोड़ 50 लाख 10 हजार (55010000)की राशि प्राप्त हो गई है। अब नपा द्वारा 50 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त और 921 हितग्राहियों को तीसरी किस्त का भुगतान करवा दिया जाएगा।
भाजपा नेताओं, नागरिकों और नपा पार्षदों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित वरिष्ठ नेतृत्व का आभार माना है।
इनका कहना है
श्रीमती शशि अनिल यादव
नपाध्यक्ष गंजबासौदा
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सभी की चिंता करते हैं। नगर विकास में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रथम पीएम आवास योजना की डीपीआर भी तैयार कर ली गई है और उसे स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है।