हटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रनेह में श्री राम नवमी पर्व पर आज भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई कौसला धीरे मंदिर आसमानी माता से होकर के चंडी जी माता गड़वा मेन मार्केट से होकर बस स्टैंड से कौसलाधीस मंदिर में समाप्त हुई से शुरू होकर
शोभायात्रा ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली जिसमें बडी संख्या में ग्रामीण अपने अपने हाथों में भगवा ध्वज थामकर जय श्री राम के जयघोष के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए
और डीजे बाजे की धुन पर भगवान राम के भक्तिमय गीतों पर झूमते हुए नजर आए
शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत भी किया गया
इस दौरान पूरा माहौल राममयी नजर आया
शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे
संतोष सिंह ठाकुर की खास रिपोर्ट