30 मार्च को जिले मे शोभायात्रा एवं जवारा विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट कटनी द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी कुछ राजस्व निरीक्षकों का स्थानान्तरण हो जाने से एवं उन्हे भारमुक्त किये जाने के फलस्वरूप पूर्व मंे जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया जाकर अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संशोधित आदेश जारी किये गए है। संपूर्ण व्यवस्था की प्रभारी सुश्री प्रिया चंद्रावत, उपखण्ड मजिस्ट्रेट कटनी बनाया जाकर उप खण्ड मजिस्ट्रेट विजयराघवगढ, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा को अपने- अपने अनुविभागों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखनें के निर्देश दिए गए है।
शोभा यात्रा के प्रारंभिक स्थल से देश भंडार, झंडा बाजार एवं गाटरघाट तक के लिए तहसीलदार कटनी शहर हेमांग प्रिया श्रीवास्तव एवं राजस्व निरीक्षक बिलहरी दिलीप त्रिसोलिया की ड्यूटी लगाई गई है, तथा शेर चौक, आजाद चौक, मिशन चौक नगर निगम से मोहन घाट तक के लिए नायब तहसीलदार पहाड़ी राजीव मिश्रा एवं राजस्व निरीक्षक विजयराघवगढ़ कमल बर्मन को दायित्व सौंपे गए है।
इसके साथ ही श्री मुन्ना लाल तिवारी प्रभारी अधीक्षक भू- अभिलेख कटनी एवं बृज बिहारी दुबे राजस्व निरीक्षक नजूल कटनी को सुभाष चौक, विश्वकर्मा पार्क, श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, कमानिया होते हुए मसुरहा घाट तक शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृण रखने की जिम्मेदारी दी गई है जबकि श्री दिलीप सिंह मरावी नायब तहसीलदार नजूल एवं श्रीमती विभा गर्ग राजस्व निरीक्षक पहाड़ी की ड्यूटी पुलिस कंट्रोल रुम मे लगाई गई है।
संपूर्ण व्यवस्था की प्रभारी प्रिया चंद्रावत उपखंड मजिस्ट्रेट कटनी को बनाया गया है। साथ ही उपखंड मजिस्ट्रेट विजयराघवगढ़, बहोरीबंद और ढ़ीमरखेड़ा को अपने-अपने अनुविभागों मे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है।