किसानों के ऊपर टूटा कहर विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग गेहूं की 6 बीघा फसल जलकर खाक
रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
चंदौली चकिया कोतवाली बाड़ी मौजा तियरी में 27,03,2023 मंगलवार को दोपहर शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई लगभग 6 बीघा गेहूं फसल जलकर राख हो गई बहुत ही मशक्कत के बाद किसानों द्वारा आग पर काबू पाया गया आग लगी की घटना से किसानों के अरमानों पर पानी फेरने का काम हुआ
दोपहर अचानक तारो निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई सिवान में उठता धुआं देखकर ग्रामीणों ने दौड़कर मौके पर पहुंचा तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी बहुत प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया गर्मी के आते ही शॉर्ट सर्किट से आग लगी की घटनाएं शुरू हो जाती है