देवरी कला। चैत की नवरात्रि में नगर के मध्य स्थित मां खेरापति मठ में विराजमान मां खेरापति की नयनाभिराम झांकी देखने के लिए श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ती है।
पंचमी के दिन खेरापति मां के दरबार में मां आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महा आरती में हिस्सा लिया।
श्रद्धालुओं का कहना है कि मां खेरापति का सच्चा दरबार है जा लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है।