गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा जनपद सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मामले की आठ दिवस में जांच की मांग उठाई
गंजबासौदा। जनपद पंचायत गंजबासौदा में भ्रष्टाचारी का मामला अब हाई लेवल पर पहुंच गया है। सोमवार के दिन जनपद सदस्यों में भारी नाराजगी देखी गई। करीब 80 लाख के निर्माण कार्य के ठहराव प्रस्ताव बिना जनपद सदस्यों की सहमति से आज हुई बैठक के रजिस्टर में लिख दिए गए। जिसे देख जनपद सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया तो रजिस्टर ही गोल कर दिया गया। जनपद सदस्य एसडीएम के सामने रजिस्टर मंगाए जाने का अनुरोध करते रहे लेकिन जनपद सीईओ और बाबू ना तो रजिस्टर उपलब्ध करा पाए और ना ही कोई उत्तर दे पाए। बाद में सभी जनपद सदस्यों ने एक शिकायती आवेदन एसडीएम रोशन राय को सौंपा।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही जनपद सदस्यों ने सीईओ अरविंद शर्मा पर भारी भ्रष्टाचारी का आरोप लगाया था और पूरे जनपद की तालाबंदी करने की बात कही थी। यह बात जनपद सदस्यों ने सांसद रमाकांत भार्गव तक पहुंचा कर कार्रवाई की मांग की गई थी। अभी कुछ दिन ही गुजरे थे कि सोमवार को आनन-फानन में रखी गई बैठक में जनपद में चल रही भ्रष्टाचारी की कलई खुल गई। सभी जनपद सदस्यों ने सीईओ अरविंद शर्मा पर रुपए खाने का आरोप लगाते हुए जमकर गुस्सा निकाला।
जनपद सदस्यों के सामने उपलब्ध नहीं करा पाए रजिस्टर
सोमवार को जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक रखी गई थी। इस सभा में जनपद सदस्यों ने पिछली बैठक की पूर्व प्रोसिडिंग रजिस्टर की जांच की तो उसमें कोई लिखा पढ़ी नहीं थी और पेज खाली छोड़ दिए गए थे। साथ ही सभी जनपद पंचायत सदस्यों के फर्जी दस्तखत कर प्रस्ताव डाले गए थे। इस बैठक में कोई प्रोसिडिंग नहीं लिखी गई और जब जनपद सदस्यों ने रजिस्टर मंगवाने की बात कही तो रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके बाद सभी ने एसडीएम रोशन राय को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की 8 दिवस के अंदर जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।
वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव के साथ पहुंचे मीडिया कर्मी
सूचना के बाद मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव के अलावा अन्य मीडिया कर्मी भी पहुंच गए। उन्होंने भी बिना जनपद सदस्यों की सहमति और ठहराव प्रस्ताव के 8000000 रुपए की राशि के निर्माण कार्य कराए जाने की स्वीकृति और जनपद सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव का कहना था कि निर्माण कार्यों में कोई भी भ्रष्टाचारी और धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बीच एसडीएम रोशन राय मैं जब बाबू से रजिस्टर उपलब्ध कराने की बात कही तो वह सक पका गया। जिस पर एसडीएम श्री राय ने नाराजगी जाहिर करते हुए यह तक कह दिया कि तुम फसोगे। उधर जनपद सीईओ अरविंद शर्मा बाबू के बचाव में उतर आए और कहने लगे कि लिखकर दे दो कि रजिस्टर घुम गया। करीब 3 घंटे काफी गहमागहमी बनी रही अंत में जनपद सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया और आठ दिवस में कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
इनका कहना है
रोशन राय एसडीएम गंजबासौदा
जनपद सदस्यों द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिला पंचायत सीईओ, जिला कलेक्टर को उक्त मामले की जानकारी दी जाएगी और वह जिससे जांच कराएंगे पूरी जांच कराकर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।