रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी मछुआरा प्रकोष्ठ ने निषादराज जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा जिला कार्यालय में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मछुआरा समाज के बुजुर्ग रमेश मेवारी सेवानिवृत्त आर्मी, छोटेलाल कहार, पप्पू कहार, गोवर्धन कहार, भगवान दास कहार, महेश कहार, संतोष मांझी बाबा, कोमल प्रसाद तावड़िया सेवानिवृत्त शिक्षक, दुर्गाप्रसाद सिंगास सेवानिवृत्त प्राचार्य, पन्नालाल कहार को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे ने कहा था वनवासकाल में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को निषादराज द्वारा गंगा पार कराया था उसी तरह आगामी मिशन 2023 में मछुआरा प्रकोष्ठ अपनी महती भूमिका अदा करेगा। संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मछुआरा समुदाय के लिए मत्स्य क्रेडिट कार्ड मछली आवागमन के लिए सहायता, मत्स्य बीमा योजना, कैज कल्चर, मत्स्य बीज प्रजनन जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी ने मछुआरा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप पूरे जिले में संपर्क कर भाजपा को 51 प्रतिशत वोट दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार नागर ने भी मछुआरा प्रकोष्ठ के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों को जानकारी दी। मांझी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश पहलवान ने कहा कि आपके द्वारा मुझे एवं समाज के वरिष्ठजनों को सम्मानित किया इसके लिए मैं भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ को धन्यवाद देता हूॅ। जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी अमित माहला, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाश मेवारी, बिंदिया मांझी मंचासीन थे। कार्यक्रम संचालन राजेश रायकवार एवं आभार मछुआरा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बद्री प्रसाद केवट ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भीमसेन मालवीय, प्रदीप रैकवार, संतोष मालवीय, राजू कहार, संतोष मीना, अनिल मिश्रा, कैलाश रैकवार, उमेश कहार, पूनम सांगिया, शीतल, किरन मांझी हेमलता माझी, सुषमा संतोरे, रजनी केवट सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।