गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा आज पटवारी सभागृह में ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गई जिसमेंअप्रैल माह में दिमागी बुखार से बचाव हेतु 01 से 15 वर्ष के बच्चों को जे.ई. बैक्सीन का टीकाकरण किया जाना है। इसमें 01 से 05 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण समुदाय स्तर पर आंगनवाड़ी पर एवं 05 से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण विद्यालयों में किया जायेगा। इस हेतु आज दिनांक 27/03/2023 को श्रीमान एस.डी.एम. महोदय गंजबासौदा की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय हेतु ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वी.एम.ओ. डॉ. पी.के. दीवान,
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र बाजोरिया, बी.पी.एम. कपिलकांत जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद शर्मा, बी.ई. ओ. श्रीमति माधवी विदुआ, बी.आर.सी. श्री कपिल तिवारी, समस्त संकुल प्राचार्य, समस्त जन शिक्षक एवं निजी विद्यालयों से शिक्षक, स्वास्थ्य सुपरवाईजर उपस्थित रहे। बैठक में जापानी एनसिफलाईटिस बीमारी के बारे में विस्तार से समझाया गया एवं इसके बचाव हेतु जे.ई. टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही जे.ई. टीकाकरण अभियान के सफल एवं सुचारू संचालन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश श्रीमान एस.डी.एम. महोदय द्वारा दिये गये। गंजबासौदा ब्लॉक में निर्धारित आयु वर्ग के लगभग 65000 बच्चों को आगामी अप्रैल माह में इस जे.ई. वैक्सीन अभियान के दौरान टीकाकृत किया जायेगा । बी.एम.ओ. डॉ. पी.के. दीवान ने सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से कार्यक्रम को -प्रतिशत सफल बनाने के लिये आवश्यक सहयोग प्रदान करने अपील की।
इनका कहना है
डॉ प्रमोद दीवान का कहना है कि सभी बच्चों के पेरेंट्स अपने अपने बच्चों को जेई वैक्सीन जरूर लगवाएं जिससे उनके बच्चे जेई जैसी बीमारी से बचाव हो सके सभी माता पिता से आग्रह किया है कि अपने बच्चों को स्कूल में भेजें जिससे सभी बच्चों को वैक्सीन का टीका लक्ष्य के यह बीमारी एक मच्छर के काटने से होती है यह दिमागी बुखार के रूप में रहती है