रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा लोक कॉरिडोर की घोषणा पर अमल शुरू हो गया है। उज्जैन के श्री महाकाल लोक की सर्वे करने वाली इंदौर की टीम ने नर्मदापुरम में भी आमद दे दी है। आधा सर्वे का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा नर्मदा लोक निर्माण को लेकर अत्यंत गंभीर हैं। आज उन्होंने एक गंभीर बैठक नर्मदा लोग कॉरिडोर को लेकर नर्मदापुरम कार्यालय में नपा के जवाबदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ ली है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा जी के नेतृत्व में विधायक कार्यालय में नर्मदा लोक नर्मदा कारिडोर की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमे विधायक डॉ शर्मा द्वारा नर्मदा लोक के कॉरिडोर को लेकर इंदौर से सर्वे टीम के द्वारा नर्मदालोक के संदर्भ जानकारी ली गई। इस अवसर पर सीएमओ नवनीत पाण्डे, नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।