हिंदू रिती – रिवाज से ऑटो ड्राइवर ने किन्नर से रचाई शादी
रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
चंदौली। जिले में किन्नर से लड़के की शादी का मामला सामने आया है। पड़ाव क्षेत्र के एक युवक ने किन्नर से रविवार देर शाम स्थानीय मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए। नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए लोगों की भीड़ भी जुटी रही। पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को चाहने लगे थे। करीब सात माह लिव इन रिलेशन में रहने के बाद रविवार शाम शादी रचाई। कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है। एक ऐसा ही प्यार परवान चढ़ा तो जिले में चर्चा का विषय बन गया। वाराणसी से सटे पड़ाव की रहने वाली छोटी सिंह किन्नर की मुलाकात स्थानीय ऑटो चालक अभिषेक कुमार से करीब आठ महीने पहले हुई। पहली मुलाकात में ही अभिषेक और छोटी एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। लेकिन, एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे थे। रविवार को सामाजिक बंधनो को तोडकर ऑटोचालक ने किन्नर से शादी कर उसे जीवनसाथी बना लिया। हिन्दू रीति रिवाज से शादी पड़ाव के एक मंदिर में हुई। हालांकि अभी लड़के के घर वाले काफी नाराज है।
*दिलचस्प है छोटी और अभिषेक की कहानी*
पड़ाव की रहने वाली छोटी (किन्नर) की मुलाकात पड़ाव के ही रहने वाले ऑटो चालक अभिषेक से कुछ दिन पहले हुई। पहली मुलाकात में ही अभिषेक उसके खूबसूरती पर फिदा हो गया। इसके बाद उसे देखने की ललक इस कदर सवार हुआ कि घण्टों तक उसे देखने के लिए स्टैंड में गाड़ी लगाकर इंतजार करने लगा। उधर छोटी इस बात से अनजान थी। लेकिन हर रोज उसपर अभिषेक को देखना एक दूसरे से प्यार में बदल गया।