कटनी। छात्रावासी बालिकाओं में पढ़ाई के साथ साथ खेल और अन्य रुचिकर गतिविधियां विकसित करने कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नवाचार किए जा रहे हैं। जहां एक और छात्रावासों में लाइब्रेरी विकसित कर कलेक्टर श्री प्रसाद उनमें भाषा का ज्ञान और पढ़ने की रुचि जागृत करने प्रयासरत हैं तो वहीं दूसरी और खाली समय में बच्चियां खेल गतिविधियों से जुड़ें, यह प्रयास भी जारी है।
मांगी थी खेल सामग्री
निरीक्षण दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद से शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास ढीमरखेड़ा की छात्राओं ने खेल सामग्री मांगी थी। बच्चियों की इसी मांग को पूरा करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा छात्रावास में छात्राओं के लिए बॉलीवाल, क्रिकेट किट, रस्सी कूद के लिए रस्सी, बैडमिंटन के साथ साथ इंडोर गेम के लिए कैरम बोर्ड, चेस और लूडो उपलब्ध कराया गया है। जिससे छात्राएं काफी खुश नजर आ रही हैं ।