रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिला अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की सामान्य बैठक द्वारा सभी जिला एवं तहसील के अधिवक्ता संघों से 25 चिन्हित प्रकरणों के संबंध में लिखित में विचार चाहे गए थे। किंतु रविवार अवकाश होने से अधिकांश जिला एवं तहसील अधिवक्ता संघों से विचार प्राप्त नहीं हो सके ऐसी दशा में मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा साधारण सभा बैठक की गई। दिनांक 26 मार्च को लिए गए निर्णय अनुसार दिनांक 27/3/ 2023 को प्रदेश के सभी अधिवक्ता गण न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे एवं वार्ता की प्रत्याशा में पुनः 27 मार्च को शाम 6:00 बजे मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की सामान्य सभा की विशेष बैठक आहूत की जाएगी। साथ ही तहसील व जिला स्तर के सभी अधिवक्ता संघों से लिखित में विचार-विमर्श करेंगे और प्राप्त विचारों के आधार पर आगामी कार्य योजना के संबंध में निर्णय किया जाएगा।