कटनी मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र योजना के सार्थक परिणाम आने शुरू हो गए हैं। जिले में जनसेवा मित्र द्वारा चिन्हित एक प्रकरण में कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा त्वरित कार्यवाही कराते हुए दर दर भटक रहे एक दिव्यांग की समस्या का समाधान किया गया।
नहीं मिल रहा था दिव्यांगता आधारित योजनाओं का लाभ
ग्राम नन्हवारा निवासी शिवदास सिंह राठौर पिता रतन सिंह को मेडिकल बोर्ड द्वारा 9 अगस्त 2016 को 20 प्रतिशत विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी किया था, जबकि वह पूर्ण रूप से चलने में असमर्थ था। जिसकी वजह से उसे दिव्यांगता आधारित शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। उपयुक्त प्रतिशत का दिव्यांगता प्रमाणपत्र पाने के लिए शिवदास जनपद से लेकर मेडिकल बोर्ड के कई चक्कर लगा चुका था लेकिन उसे राहत नहीं मिली थी।
संज्ञान में आते ही कलेक्टर ने कराई त्वरित कार्यवाही जनता से जुड़ी समस्याओं को जानने और उन तक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन को पहुंचाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई जनसेवा मित्र योजना के तहत जिले के एक जनसेवा मित्र विकास यादव को क्षेत्र में सर्वे दौरान इस समस्या की जानकारी लगी। जिसके बाद दिव्यांग की शिकायत कलेक्टर अवि प्रसाद के समक्ष पहुंची और उन्होंने तत्काल इसे संज्ञान में लेते हुए इसके निराकरण के लिए सीएमएचओ और सिविल सर्जन को निर्देशित किया। जिसके बाद शिवदास सिंह का मेडिकल बोर्ड द्वारा पुनः परीक्षण कराकर शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप 40 प्रतिशत विकलांगता का विकलांग प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया।
जैसा सुना था वैसा ही पाया
कलेक्टर द्वारा त्वरित निराकरण करा कर उपयुक्त प्रतिशत का विकलांग प्रमाण पत्र जारी कराए जाने पर दिव्यांग शिवदास सिंह काफी खुश है, उसने कहा कि कलेक्टर श्री प्रसाद की कार्यप्रणाली के बारे में लोगों से उसने जैसा सुना था वो वैसे ही निकले।