विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। सुहागन महिलाओं ने गणगौर का पर्व पर पूजा-अर्चन कर एवं चल समारोह निकालकर बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया।
संगम गोयल, अनीता महेश्वरी, कीर्ति अग्रवाल, अनिता अग्रवाल ने बताया कि गणगौर का त्यौहार सुहागन महिलाओं का महत्वपूर्ण त्यौहार माना गया है। मान्यतानुसार सौलह दिनों तक मनायें जाने वाले इस गणगौर त्यौहार में पूजा अर्चन और व्रत करने वाली सुहागन महिलाओं को सदा सुहागन का वरदान और कुंवारी लड़कियों को गणगौर पूजा करने से इच्छित वर प्राप्ति होने सौलह दिवसीय पर्व का आज समापन बड़े ही धूमधाम से हुआ।
रीना सुहाने, राधा अग्रवाल, डोली अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल ने बताया कि आज शाम सभी सुहागन महिलाएं श्री शीतला माता मंदिर की प्रांगण में एकत्रित हुई, जहां उन्होंने गणगौर माता की पूजन अर्चन कर, झाला देने की परंपरा को बखूबी निभाया और उसके बाद गणगौर माता को एक हाथ ठेले में बैठाकर उनका श्रृंगार कर चल समारोह के रूप में मंदिर से लेकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए जय स्तंभ चौराहा, अंबेडकर चौक, नेहरू चौक से होते हुए स्टेशन रोड स्थित अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचकर, चल समारोह का समापन हुआ।
चल समारोह कई स्थानों पर गणगौर मैया का हार फूल मालाओं से स्वागत व पूजन अर्चन की गई। जगह जगह ठंडा जल, शरबत और ठंडाई पिलाकर समारोह में शामिल सभी बच्चों और महिलाओं का भव्य स्वागत किया गया। चल समारोह में बच्चों को गणगौर माता के रूप में सजा कर, महिलाओं और कुंवारी लड़कियों ने रास्ते भर नृत्य कर गणगौर माता को मनाती हुई चल रही थी। चल समारोह में सभी समाज की महिलाएं, लडकीयां व बच्चे शामिल रहे।