गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
आज दिनांक 23 मार्च 2023 को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत एवं युवा नीति विमोचन का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह जी सदगुरूजी और सुखदेव जी के शहीद दिवस के दिन उनके बलिदानों को और देश के प्रति मर मिटने के जज्बे को याद करते हुए यूथ महापंचायत का कार्यक्रम रखा गया । इस कार्यक्रम में माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में युवाओं के रखरखाव और रोजगार सृजन योजना की घोषणा और भोपाल इंदौर के बीच 25000 एकड़ भूमि पर बनेगा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषणा भी हुई । इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद और नेहरू युवा केंद्र के लोग अलग-अलग जिलों से बस में बैठकर भोपाल के लिए रवाना हुए । बासौदा के लाल परेड ग्राउंड से नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में माननीय श्री एमएस खान जी के नेतृत्व में यह बस भोपाल के लिए रवाना हुई । इस बस में एन वाई वी पिंकी साहू , नगर समिति अध्यक्ष आकर्ष अग्रवाल , नितिन सोनी, रविंद्र कुशवाह, सुदीप मालवीय , चंचल तामेश्वरी और प्रीतम सहित छात्र-छात्राएं कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।