गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ सेवा प्रकोष्ठ मध्य भारत प्रांत इकाई द्वारा भारतीय नववर्ष धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बेजुबान परिंदो के लिऐ सकोरे बांटने का सेवा कार्य शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संयोजक सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने कहा सेवा आत्मीयता की शुद्ध प्रेरणा से किया जाने वाला कार्य है । पूरी दुनिया को अपना कुटुंब मानकर ही सही सेवा कार्य किया जा सकता है । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आगामी पवित्र रमजान मास मे पूरे माह सेवा के कार्य करेगा ।
नववर्ष नही पूरे संसार का नववर्ष है हमारा कैलेंडर पूरी तरह वैज्ञानिक है इसलिए करोडो वर्ष बाद भी नही बदला गया। युवा नेता श्याम पाल सिंह रघुवंशी ने बताया भारतीय संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः का संदेश देती है हम सबको अपने आसपास के मूक पशु पक्षियो गौ वंश का भोजन पानी का भी ध्यान रखना चाहिए। समाजसेवी योगेश खन्ना ने बताया भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य मे बच्चो को लगने वाली भाप मशीन का उपचार खन्ना मेडीकल स्टोर पचमा रोड पर मुफ्त की जा रही है । मंच के नगर संयोजक राजा खान गददी ने बताया प्यासे जानवर को पानी पिलाने का कुरान और हदीस मे भी सवाब का काम बताया है । गर्मी के मौसम मे हमको अपनी छत पर परिदो के लिऐ दाना पानी का इंतजाम जरूर करना चाहिए । इस अवसर समाजसेवी राम रघुवंशी, उदित सेन , श्रीराम शर्मा महाराज सहित मंच के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।