कटनी (21 मार्च)- ग्राम पंचायत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कराए जा रहे प्रगतिरत, निर्माणाधीन एवं अपूर्ण कार्यों को नियत समय सीमा मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्ण कराएं। यह निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने सोमवार की देर शाम जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम बसाड़ी में विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी, लागत, आवश्यकता आदि के विषय में अधिकारियों और ग्रामीणों से संवाद कर जानकारी ली। सीईओ ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पेयजल की टंकी का अवलोकन और निरीक्षण किया, ग्रामवासियों द्वारा पानी की टंकी से नलों में पानी का प्रेशर ठीक से नहीं आने की जानकारी संज्ञान में आने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को तीन दिवस में आवश्यक सुधार किए जाने के निर्देश दिए। श्री गेमावत ने सख्ती के साथ अधिकारियों से कहा कि ग्रीष्म काल में पेयजल आपूर्ति ( हर घर नल-हर घर जल ) निर्बाध गति से सुनिश्चित की जाए। शासन के पैसे का सदुपयोग जनहित में, जनता के लिए,जन सेवा में होना चाहिए। भ्रमण के दौरान सीईओ ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 15 वा वित्त एवं मनरेगा के कन्वर्जेंस से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर , बाउंड्री वॉल एवं पेवर ब्लॉक कार्य अधिकारियों का अवलोकन किया। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में बेहतर क्वालिटी और टाइमिंग पर फोकस करें। लापरवाही पाए जाने पर सर्व संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। सीईओ ने अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्ण कराए जा चुके शासकीय भवनों का बढ़िया संचालन, रखरखाव एवं सामुदायिक उपयोग किया जाए। सीईओ श्री गेमावत ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं और मांग भी सुनी एवं निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।