अचानक मौसम के बदलाव से कटनी जिले के रीठी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बखलेहटा में लगातार लगभग 30 से 45 मिनिट तक हुई तेज हवाओं के साथ बारिश और ओला वृष्टि होने से किसानों गेहूं की फसल सहित सब्जियां भी चौपट हो गई है किसानों मैं किसानों में सरपंच सुनील कुशवाहा,पदम पटेल, मुकेश यादव, भगवानदास पटेल, गोतम पटेल, ललित पटेल, गोविंद कुशवाहा,उम्मेद कुशवाहा, विष्णु लुहार रामकिशोर गाडरी, राजेंद्र लुहार, आदि ने बताया
बताया कि उनके खेत में लगे टमाटर गोभी लौकी भटा सभी नष्ट हो गए हैं गेहूं के खेतों में बालियां जमीन पर बैठ गई है । इस संबंध में कई किसानों का कहना है कि हमारी फसल चौपट हो गई है हमारे गांव में प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा सर्वे कराकर खराब फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है ।
एमपी न्यूज़ कास्ट संवाददाता हरिशंकर बेन