सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सोहागपुर। सोहागपुर नगर में शास्त्री वार्ड लाडपुरा स्थित रेलवे समपार गेट पर ओवरब्रिज का निर्माण हो इस हेतु गुरुवार 16 मार्च को हनुमान मंदिर नयाखेड़ा में नागरिक संघर्ष समिति की बैठक आहूत की गई। आगामी 19 तारीख को ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर दोपहर 1:00 बजे से काली मंदिर परिसर में बैठक की जाएगी । आगामी होने वाली बैठक में ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग उपस्थित रहेंगे। लगभग 40 से 50 गांव के वनवासी क्षेत्र की जनता रेलवे समपार गेट से आना-जाना करती हैं।
यहां पर ओवरब्रिज नहीं बनने से घंटों लोगों को खड़े होकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। वनवासी क्षेत्र के गांव के लोगों का इसी रेलवे गेट से आगमन होता है। जनहित में क्षेत्र के हित में ओवरब्रिज की मांग को लेकर नागरिक संघर्ष समिति अभियान चलाएगी, संघर्ष करेगी। इस अभियान में सर्वप्रथम सांसद, विधायक से मिलकर बात करेंगे। व इस संबंध में चर्चा की गई है।वही 19 मार्च की बैठक में तय करेंगे की आगामी तारीख में बृहद स्वरूप में एकत्रित होकर रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड चेयरमैन, सांसद , विधायक के नाम को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा ।