रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
उद्घाटन अजय कुमार मिश्रा गृह राज्य मंत्री भारत सरकार के कर कमलो द्वारा आज दिनांक 16 / 03/ 2023 को संपन्न हुआ
उत्तर प्रदेश राज्य के चंदौली जिले के चकिया तहसील में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नवसृजित ग्रुप केंद्र चकिया जिला चंदौली में दिनांक 2/3 /2019 को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से तत्कालीन गृह मंत्री भारत सरकार माननीय श्री राजनाथ सिंह द्वारा भूमि पूजन व शिलान्यास के बाद अस्तित्व में आया जो की 64 दशमलव 432 हेक्टेयर भूभाग में फैला हुआ है ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल चकिया जिला चंदौली के स्थापना से इस क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि का वातावरण तैयार हुआ है ग्रुप केंद्र के स्थापना से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव हुआ है
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस ग्रुप केंद्र को स्थापित करने हेतु स्थाई भवनों के सतत निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई यह ग्रुप केंद्र भौतिक रूप से इस कैंपस में दिनांक 15 /11 /2021 से संचालित हो रहा है सतत विकास के क्रम में 176 परिवारिक आवास राजपत्रित अधिकारी मेस क्वार्टर गार्ड स्टोर ब्लॉक 04 नग 180 मेन बैरक कैंटीन परिवार कल्याण केंद्र एवं मोटे सरी स्कूल अस्पताल बैडमिंटन कोर्ट बीन टाइप मैगजीन मेंस क्लब का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है इसी क्रम में ग्रुप केंद्र रेंज कार्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन तथा अधीनस्थ अधिकारी मेस का उद्घाटन माननीय श्री अजय कुमार मिश्रा गृह राज्य मंत्री भारत सरकार के कर कमलों द्वारा आज दिनांक 16/03/ 2023 को संपन्न हुआ है इस अवसर पर माननीय डॉ दयाशंकर मिश्र आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार श्री जसवीर सिंह सद्दू पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर श्री राकेश कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राम लखन राम कमांडेंट एवं केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता तथा कार्यपालक अभियंता और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी तथा बहादुर जवान मौजूद रहे