सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनी मालवा। सिवनी मालवा टप्पा तहसील शिवपुर में विगत 10 दिनों पूर्व जिला सहकारी बैंक की शाखा शिवपुर के ब्रांच शाखा प्रबंधक एवं अन्य चार कर्मचारियों की मिलीभगत से 1 खाताधारक किसान के खाते से लगभग ₹40 लाख रुपये का गबन किया गया। जब किसान बैंक गया तो उसे सरवर के नाम पर व अन्य कोई बहाना बनाकर बताया कि खाते में पैसे नहीं हैं जबकि पैसे बैंक कर्मियों ने पहले ही निकाल लिए थे, और दूसरे अन्य के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। जब किसान ने इसकी शिकायत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं एसपी गुरकरन सिंह से जनसुनवाई की
तब कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता दिखाते हुए जांच करवाई गई। जांच में प्रथम दृष्टया शाखा प्रबंधक एवं अन्य के विरुद्ध धारा 407, 409, 420 आईपीसी के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है। जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक सुरेंद्र रघुवंशी, लिपिक उमाशंकर रघुवंशी, पर्यवेक्षक प्रेमनारायण तिवारी, लिपिक बदामी लाल मालवीय, कंप्यूटर ऑपरेटर विनीता मालवीय के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।