सीमा कैथवास की रिपोर्ट
इटारसी। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह तथा एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में निरीक्षक रामसनेही चौहान थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अज्ञात मृतक की पहचान स्थापित कर हत्या के अज्ञात आरोपी को 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। ज्ञात हो कि दिनांक 14-15 मार्च 2023 की दरम्यानी रात को एक गोरखपुर के व्यक्ति के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर डीएसपीएम अस्पताल इटारसी में 108 एंबुलेंस के माध्यम से ईलाज हेतु भर्ती किया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसकी सूचना पर इटारसी पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही कर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान अज्ञात मृतक की पहचान महेंद्र पिता हरहंगी प्रजापति उम्र 45 साल निवासी ग्राम गडही पोस्ट रकहट थाना गगड़ा जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की। तथा साक्षियों से पूछताछ व जांच में पता चला कि पुरानी नगरपालिका का खंडहर बना काम्प्लेक्स में आरोपी दिलीप उर्फ मुंगी धावे जो काम्पलेक्स में ही पड़ा रहता है, उसने महेंद्र प्रजापति के साथ रात करीब 2 बजे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था । घटना बस स्टैंड पर मौजूद बस एजेंट व चौकीदार ने दिलीप उर्फ मुंगी के द्वारा मृतक महेंद्र प्रजापति को करीब 2 बजे के लगभग ठाकुर चाय वाले की टपरिया में साथ-साथ देखा गया था
फिर करीब 2:30 बजे जब चश्मदीद साक्षी वहां से निकले तो मूंगी उर्फ दिलीप धावे घायल महेंद्र प्रजापति को खून से लथपथ टपरिया से बाहर नाली तरफ खींच कर पटक रहा था। लोगों को देखकर आरोपी दिलीप अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गया था। मर्ग जांच में आये तथ्यों के आधार पर आरोपी दिलीप उर्फ मुंगी धावे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 203/2023 धारा 302 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश पतारसी कर आरोपी दिलीप उर्फ मुंगी पिता बलराम घावे उम्र 35 वर्ष निवासी पीपल मोहल्ला इटारसी को पकड़कर विधिवत पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर आरोपी ने बताया कि दोनों साथ-साथ शराब पीया खाना खाने के बाद एक ही स्थान पर टपरिया में सोने व आराम नहीं करने देने की बात को लेकर आपसी विवाद हुआ तथा आरोपी मुंगी उर्फ दिलीप धावे ने महेन्द्र के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था तथा मारपीट में प्रयुक्त खून से सना हुआ बास का डंडा व आरोपी के द्वारा घटना के वक्त पहने कपड़े एवं मृतक का मूल पहचान पत्र आधार कार्ड और ड्रायविंग लायसेंस विधिवत जप्त कर अन्धे कत्ल का पर्दाफास किया, आरोपी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। मृतक के शव को परिजन भाई कमलेश पिता हर हगी प्रजापति एवं अन्य रिस्तेदार के इटारसी आने पर अंतिम संस्कार हेतु शव सुपुर्द किया है।
मुख्य भूमिका रही –
अज्ञात मृतक एवं अज्ञात आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक रामसनेही चौहान के कुशल नेतृत्व में थाना इटारसी के उनि विवेक यादव, उनि राधेश्याम पवार, उपनिरीक्षक केएन रजक, सहायक उनि संजय रघुवंशी, सउनि सुरेन्द्र मालवीय, प्रधान आरक्षक भागवेन्द्र, आरक्षक अविनाशी, हरीश डिगरसे, रविन्द्र उईके, राकेश पवार, मिक्कू यादव की रही है।