सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। बांद्राभान तवा नदी में रेत माफिया द्वारा नदी में सीमेंट के पाइप डालकर रास्ता बना लिया गया था जिसे खनिज, राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बांद्राभान में तवा नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करने के लिए माफिया द्वारा बनाए गए सीमेंट के पाइप डालकर रास्ते को तोड़ने को प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। राजस्व पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मंगलवार 14 मार्च को जेसीबी से तवा नदी में बनाए गए रास्ते को तोड़ दिया । खनिज अधिकारी देवेश मरकाम, राजस्व तहसीलदार आरके झरबड़े, पुलिस की टीम ने सयुक्त कार्रवाई की। तवा नदी में रास्ता बनाने के लिए डाले गए सीमेंट के चार पाइप को जेसीबी से हटा दिया गया है। खनिज अधिकारी के मुताबिक बांद्राभान खदान से अवैध उत्खनन रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं जिसके लिए रेत माफिया द्वारा सीमेंट पाइप डालकर बनाए गए अवैध रास्ते को जेसीबी मशीन से मंगलवार को ध्वस्त करके बंद कर दिया गया है । जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि खदान में अवैध खनन पर नजर रखने के लिए टीम को तैनात किया जा रहा है । तवा नदी में सीमेंट के पाइप डालकर बनाए गए रास्ते को तोड़ दिया गया। अवैध परिवहन को रोकने के लिए खनिज विभाग घानाबड से मिलने वाले फोरलेन मार्ग पर चैक पोस्ट बनवा रहा है। चैक पोस्ट पर हमेशा खनिज विभाग का अमला तैनात रहेगा। इसके साथ ही यहां पर कैमरे से रेत का परिवहन करने वाले वाहनों
की रिकॉर्डिंग की जाएगी। इसके साथ चैक पोस्ट पर मौजूद अमला खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों की रॉयल्टी चेक की जाएगी और वाहन के खदान से रेत लेकर निकलने के समय का डाटा भी रिकॉर्ड किया जाएगा। फोरलेन से अवैध रेत परिवहन रोकने के लिए चेक पोस्ट बनाए जा रहे हैं यहां रेत परिवहन करने वाले वाहनों की रिकॉर्डिंग की जाएगी। खनिज अधिकारी देवेश मरकाम ने बताया कि बांदाभान खदान में जाने के लिए बने तवा नदी में अवैध रास्ता को जेसीबी से तोड़ दिया गया है। रास्ता बनाने वालों की तलाश की जा रही है। रास्ता किसने बनाया उनकी खनिज, राजस्व, पुलिस की टीम डंगरबाड़ी लगाने वाले किसानों के अलावा ग्रामीणों से जानकारी ले रहा है ? तवा नदी में पुल बनाने के लिए सीमेंट पाइप किसने डाले है सहित खदान के अंदर किस वाहन से पाइप लाया गया है इन बिंदुओं पर जांच की जा रही है? वही रास्ता तोड़ दिया गया है। और रास्ता बनाने वालों की तलाश की जा रही है।