विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। सपना पेट्रोल पंप से मील वाली माता मंदिर की ओर जाने वाले सड़क निर्माण, पुलिया और जल निकासी की संभावना तलाशने आज रेलवे के इंजीनियर सत्येंद्र पौराणिक, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव और नपा के इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। नपा में इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सपना पंप से मील वाली माता मंदिर तक नपा द्वारा सीसी रोड बनाया जाएगा। इस बीच रेलवे की सीमा में पड़ने वाली पुलिया का निर्माण भी किया जाना है। जिसके लिए पूर्व में रेलवे स्टेशन प्रबंधक से नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने लिखित रूप से पत्र भेजकर अनुमति मांगी थी। जिसके बाद रेलवे इंजीनियर सत्येंद्र पौराणिक, उप स्टेशन प्रबंधक नीलेश राय, नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि संजय भावसार, शिवम रघुवंशी, धर्मेंद्र सहित अन्य लोगों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। सड़क की लंबाई चौड़ाई के अलावा पुलिया कीमत सहित अन्य जरूरतों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आगामी कार्य योजना तैयार की गई। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव का कहना था कि अगर रेल प्रशासन मदद करता है जल निकासी के अलावा पूर्वी रेलवे कॉलोनी की तरफ पाइप लाइन बिछाने के काम के लिए रास्ता सरल और सुगम बन जाएगा। नपा प्रशासन हर संभव मदद को तैयार है।