सिलौंडी में आज रंग पंचमी के अवसर पर जागरूकता समिती ने ग्राम पंचायत भवन में होली मिलन का कार्यक्रम रहा । जिसमें ग्राम के लोगों ने आपस में गुलाल लगाकर रंग पंचमी की शुभकामनाएं दीं । होली मिलन कार्यक्रम में सिलौंडी पंचायत के उपसरपंच राहुल राय ने बताया कि शासन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये लाडली बहना योजना के माध्यम से 1000 प्रतिमाह देने की योजना बनाई है हम सरकार के साथ है पूरी पंचायत निरन्तर ही महिलाओं की समग्र आई को आधार कार्ड में लिंक कराने के कार्य में लगी है । हर पात्र महिला को योजना का लाभ मिलेगा ।
कार्यक्रम में उपसरपंच राहुल राय ,जागरूकता समिती अध्यक्ष धीरज जैन ,रामु कोल , अरुण राय ,सीता राम गाडरी ,अनूप काछी सहित ग्रामीण की उपस्थिति रही है ।