मुख्यमंत्री महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन
आज ओबीसी क्रांति सेना एवम कुशवाहा समाज द्वारा बिहार के क्रांतिकारी नेता स्वर्गीय जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी की प्रतिमा लगाए जाने के लिए कलेक्टर महोदय को सागर में ज्ञापन सौंपा और मांग की हमारे पिछड़ा वर्गों के महापुरुष जगदेव प्रसाद कुशवाहा की मूर्ति सागर में लगवाई जाए क्योंकि सागर में चार लाख कुशवाहा समाज है ज्ञापन सौंपने में एडवोकेट देवेंद्र सिंह उर्फ पप्पू भैया , ओबीसी क्रांति सेना की राष्ट्रीय महासचिव रजनी कुशवाहा, पूर्व महापौर प्रत्याशी डॉ गीता कुशवाहा, पूजा सोनी जी , ओबीसी क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाहा जी, किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अविनए श्रीवास जी, ओबीसी क्रांति सेना के किसान जिला अध्यक्ष राकेश कुशवाहा जी, निकेश विश्वकर्मा जी ,सुनील सैन, मुकेश पटेल जी, विनोद साहू, बिरजेंद्र साहू जी, भीम शंकर कुशवाहा जी, कल्लू पटेल जी , समेत कई लोग उपस्थित रहे।
लेकिन कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष एवं संभागीय अध्यक्ष रहे ज्ञापन से नदारद और एक रंगारंग कार्यक्रम में राई के ठुमके लगाते हुए देखे गए नच नारियों के साथ में नाचते रहे कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष और संभागीय अध्यक्ष नहीं पहुंचे समाज के महापुरुष की प्रतिमा के ज्ञापन में जिस कारण समाज में काफी आक्रोश रहा कि ऐसे लोग समाज का क्या नेतृत्व करेंगे जो महापुरुषों की विचारधारा को न बढ़ाकर नच नारियों के साथ नाचते हैं।
रंगारंग नृत्य प्रोग्राम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन और कई मंत्री थे।
एक और कुशवाहा समाज का ज्ञापन दिया जा रहा था तो दूसरे और कुशवाहा समाज के नेता ठुमके लगा रहे थे।।