सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त माधवराव सिंधिया जी की जयंती पर माधव ज्योति अलंकरण समारोह समिति के सदस्यों ने अग्निहोत्री गार्डन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। समिति के सदस्यों ने कैलासवासी श्रीमंत सिंधिया के राष्ट्र के विकास में योगदान और नर्मदांचल से लगाव को याद किया। समिति अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि श्रीमन्त माधवराव सिंधिया जी युगदृष्टा राजनेता थे। विकास के प्रति सुचेता के कारण ही वे राष्ट्रनायक के रूप में याद किये जाते है। एक राजपरिवार के सुकुमार से जनप्रिय राष्ट्रनायक तक के सफर में उन्होंने विकास के कई नए आयाम स्थापित किये। वो जिस मंत्रालय के मंत्री रहे उसमें विकास के नए सोपान स्थापित किए। समिति के सचिव मुकेश अग्निहोत्री ने श्रीमन्त माधवराव सिंधिया जी को भारतीय राजनीति का पुरोधा बताते हुए कहा कि श्रीमन्त सिंधिया ने विमान दुर्घटना पर इस्तीफा देकर राजनीति में नैतिकता की जो मिशाल कायम की वो विरले राजनेता में मिलती है । युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष माधवज्योति समिति के सदस्य दीपक माहाला ने कहा कि नर्मदांचल से सिंधिया परिवार का लगाव पुराना है। राजमाता जी , श्रीमंत माधवराव जी और श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ,तीन पीढ़ी से नर्मदांचल से न सिर्फ दिली लगाव रखते है बल्कि क्षेत्र के विकास में भी योगदान रहा है। कैलाशवाशी महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया ने नर्मदापुरम को आधुनिक रेलवे स्टेशन के साथ ओवर ब्रिज की सौगात दी थी और श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने मंत्रित्व कार्यकाल में क्षेत्र को करोड़ों की सौगात दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश युमो कार्यसमिति सदस्य धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कैलासवासी माधवराव सिंधिया जी एक आदर्श राजनेता थे उन्होंने हमेशा राजनीति को जनसेवा का माध्यम मात्र बनाया यही कारण है कि देश विदेश के राजनैतिक जगत में उनकी प्रतिष्ठा थी आज के समय में राष्ट्र की प्रगति के लिए उनके विचारों को आत्मसाद करने की आवश्यकता है ।कार्यक्रम का संचालन मनीष परदेशी ने किया आभार आलोक जैन ने व्यक्त किया। श्रद्धांजलि सभा के बाद समिति की और से नगर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव पारित किया गया।