सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक गुरकरन द्वारा थाना माखन नगर के ग्राम सांगाखेड़ा कला में दिनांक 7 मार्च होलिका दहन की शाम घटित हुई 75 वर्षीय वृद्ध महिला की नृशंस हत्या व जेवरात लूट के घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उक्त दिनांक को ही घटनास्थल मे अपनी टीम के साथ पहुंचकर आरोपी कि शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह द्वारा दिए निर्देशों के तारतम्य में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में थाना माखन नगर पुलिस ने उक्त सांगाखेड़ा कला हत्या कांड के आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार व लूटे गए समस्त जेवरात बरामद करने मे सफलता प्राप्त की हैं।
घटना का विवरण – थाना माखन नगर अंतर्गत ग्राम सांगाखेड़ा कला से दिनांक 07/03/2023 को रात करीबन 10/30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम के ही बगीचे में 75 वर्षीय महिला रामबाई चौरे पति स्व. बालकदास चौरे निवासी सांगाखेड़ा कला को अपने खेत वाले बगीचे से दोनों पैर काटकर व गले मे धारधार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है। उक्त घटना के फरियादी हरीनारायण चौर पिता बालकदास चौरे उम्र 47 वर्ष नी० सांगाखेड़ा कला की सूचना पर से उक्त शाम होलिका दहन से भ्रमणरत पुलिस मोबाइल तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया गया। मौके पर तत्काल ही घटना की
गंभीरता को देखते हुये पुलिस कप्तान गुरकरन सिंह अपनी समस्त पुलिस टीम जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर, महिला शाखा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नीलम सिंह बघेल, जिला वैज्ञानिक अधिकारी, डॉग स्काइ, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं थाना माखन नगर के पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहा सुक्ष्मता पूर्वक घटनास्थल का निरीक्षण कर उक्त घटना जिसमे वृद्ध महिला की दोनों पैर काटकर, गले में धारधार हथियार से वारकर वृद्ध महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है एवं महिला के शरीर पर पहने जेवरात जिसमे दोनों पैरो की चाँदी की कड़ी, कानों से खिचकर 02 सोने के फूल, हाथो मे पहनी 03 चाँदी की चूड़िया, गले में पहनी सोने की तिन्नी वाली माला लूट लिया गया। उक्त घटना के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक प्रथक टीम बनाकर प्रकरण का पर्दाफाश करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस कार्यवाही – उक्त घटनाक्रम के थाना माखन नगर मे अपराध क्र 91/23 धारा 302,394,460 आईपीसी व मर्ग क्र 14/23 धारा 174 जाफी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था उक्त प्रक्रण की सतत निगरानी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा की जा रही थी जिसमे प्रारम्भिक विवेचना में सूचना संकलन व लगातार साक्षियों से पूछताछ मे ज्ञात हुआ की उक्त ग्राम सांगाखेड़ा कला का ही एक पूर्व आपराधिक अभ्यासरत व्यक्ति मृतक महिला के बेटे के दुकान में जाकर अनर्गल बातें किया करता था और वही मृतक महिला के जेवरातों के संबंध में भी मृतिका से बातचीत किया करता था। उक्त संदेही व्यक्ति की पहचान सुनील पिता प्रभुदयाल कीर निवासी सांगाखेड़ा कला के रूप में पहचान हुई जो व्यक्ति घटना के संभावित समय से ही गाँव से बाहर होना पाया गया जिसकी पतारसी हेतु अलग अलग टीम बनाकर पार्टिया रवाना की गई अंतत: पुलिस पार्टी को दिनांक 09/03/2023 को उक्त व्यक्ति सराफा बाजार होशंगाबाद में महिला से हत्या के पश्चात लूटे हुये जेवर बेचने की फिराक मे पकड़ा गया तथा सुनील कीर पिता प्रभुदयाल कीर उम्र 22 वर्ष निवासी सांगाखेड़ा कला माखन नगर के कब्जे से लूटे हुये जेवरात जिसमे दोनों पैरो की चाँदी की कड़ी, कानो से खिचकर 02 सोने के फूल, हाथो मे पहनी 03 चाँदी की चूड़िया, गले मे पहनी सोने की तिन्नी वाली माला बरामद किए गए।
फरियादी का नाम – हरीनारायण चौरे पिता बालकदास चौरे उम्र 47 वर्ष निवासी सांगाखेड़ा कला थाना माखन नगर
आरोपी का नाम – सुनील कीर पिता प्रभुदयाल कीर उम्र 22 वर्ष निवासी सांगाखेड़ा कला माखन नगर जिला नर्मदापुरम जप्त मशरुका – दोनों पैरो की चाँदी की कड़ी, कानो से खिचकर 02 सोने के फूल, हाथो मे पहनी 03 चाँदी की चूड़िया, गले मे पहनी सोने की तिन्नी वाली माला
आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही – प्रधान आरक्षक 607 प्रीतम बावरिया ।
मुख्य भूमिका – उनि जी एस रघुवंशी, प्रआर 607 प्रीतम बावरिया, आर 332 कपिल जाट
उल्लेखनीय पुलिस भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार कुमरे, उनि अरविंद बेले, उप निरीक्षक हरछठ ठाकुर, सउनि डेलाराम ठोके, सउनि विजय चौरे, सउनि शिवदयाल साहू , सउनि दिनेश पाल, प्र आर 631 गुलशेर , प्र आर 348 दीपक, प्र आर 106 महेंद्र टेकाम, प्र आर 503 मनोज, प्र आर 674 कैलाश, आर आरक्षक 415 मनीष सोनी, आर 61 महेंद्र, आरक्षक 717 रवि, आर 974 आयुष, आर 128 अमन, आर 539 प्रभाकर, आर 935 अखिलेश, आर 677. वीरेंद्र, आर 450 ललित, 783 गणेश, आर 304 नरेंद्र, म आर 168 प्रियंका, म सैनिक 26 सुनीता की मुख्य भूमिका रही है।