सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनी मालवा। सिवनी मालवा के स्थानीय नर्मदा मंदिर में फाग उत्सव समिति के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें फाग उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया । सिवनी मालवा में विशाल फाग यात्रा का आयोजन रंग पंचमी रविवार 12 मार्च को प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रातः 9:00 बजे से किया जा रहा है। यह गुलाल फाग यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो मंदिरों से होते हुए स्थानीय नर्मदा मंदिर पर समापन होगा इसमें सभी नगरवासी एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को फाग उत्सव की बधाइयां शुभकामनाएं देंगे। वही फाग के मधुर गीत सुप्रसिद्ध गायकों की मधुर वाणी से गाते हुए उमंग उत्साह से नगरवासी निकलेंगे। हमारा देश विभिन्नता में एकता तथा त्यौहार पर्व के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं ,फाग यात्रा समाज को एकता सद्भावना एवं सांस्कृतिक प्रेम का संदेश देती है। वही नई पीढ़ी के इस यात्रा के साथ जुड़ने से सांस्कृतिक त्योहारों की निरंतरता बनी रहती है। फाग उत्सव समिति की बैठक में महेश गोयल डॉक्टर ,विशाल सिंह बघेल, पंकज सोनी, सारांश अग्रवाल ,राजा तिवारी, रामशंकर दुबे,पुष्कर मिश्रा, तुषार लोवंशी, सचिन माहेश्वरी, लक्की राठौर, शिवा कलवानी, अनिल कलवानी, प्रकाश लोवंशी , पिंटू कुशवाहा ,अभिषेक सोनी , अरविंद मालवीय एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।