प्रयागराज शहर पश्चिम से बसपा विधायक राजू पाल को 2005 में बीच सड़क गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा था राजू पाल की शादी के दसवें दिन की घटना थी।उस हत्याकांड मामले में अब्दुल कवि सहित कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। अब्दुल कवि लगातार फरार चल रहा था।सराय अकिल पुलिस खोजबीन हर जगह की अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। कुछ दिन पहले भकंदा गांव स्थित अब्दुल कवि के घर पर सराय अकिल पुलिस ने घर कुर्की की नोटिस चस्पा कर मुनादी कर चेतावनी दी थी। और शुक्रवार को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अब्दुल कवि का घर बुलडोजर से जमींदोज कराया गया। अब तक पांच मकानों पर बुलडोजर चल चुका है।24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि उमेश पाल हमलावरों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। जिसमें लगातार अपडेट आ रही है कि इनकाउंटर जारी है और हत्यारे चहे जहां छुप जाएं मिट्टी में मिलना तय है।
आप लोगों को बताते चलें कि उमेश पाल और एक गनर की मौत हुई थी दूसरे गनर का इलाज के दौरान मौत हुई जिसके पीड़ित परिवारों से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलें और अस्थी को माथे पर तिलक कर कहा था कि सगे संबंधियों को भी नहीं बक्शा जायेगा।
और उमेश पाल हत्याकांड सूटर साबिर के भाई जाकिर की खेत कई दिन पुरानी लाश मिली जिसकी चाचा शमसुद्दीन ने डेड बॉडी की शिनाख्त की।जो कोखराज थाना के महमदपुर गांव के एक खेत में मिली।डेड बॉडी को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यहां तक कि एसटीएफ टीम विहार के लिए रवाना हो गई है जहां बताते हैं कि हमलावर छिपे हुए हैं।
और एक खास बात जो जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद को अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश जेल लाया जाएगा।
आप लोगों को बता दें कि उमेश पाल के शान्ति पाठ में एस पी सिंह बघेल उमेश पाल की माता जी से मिले जहां मां का हाल रो रो कर बुरा हाल था। और उमेश पाल की माता सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की इच्छा जाहिर की। और उसी बीच उमेश पाल की बहेन सुषमा पाल ने अतीक अहमद और असरफ के इनकाउंटर करने की मांग की।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश ब्यूरो संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।