सीमा कैथवास की रिपोर्ट
इटारसी। नर्मदापुरम इटारसी के जाने माने फिल्म अभिनेता राहुल चेलानी ने शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए शांति धाम में छह प्रकार के फलदार पौधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर लगाए। यह कहा कि ईश्वर इसी तरह की प्रेरणा आम नागरिकों को देता रहे ताकि श्मशान घाट, शांति धाम की हरियाली सदैव बनी रहे। शांति धाम के मुख्य कर्ताधर्ता व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार प्रमोद पगारे ने फिल्म अभिनेता राहुल चेलानी जी को उनके इस पर्यावरण के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा और चिंता की भूमिका जाहिर करने सहित प्रदेश के मुखिया के जन्मदिवस के अवसर पर शांति धाम में पौधरोपण करके एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए भाई राहुल को बहुत-बहुत बधाई हो धन्यवाद दिया हैं। अभिनेता श्री चेलानी की इस प्रेरणा से शहर के अन्य युवा भी पौधरोपण के लिए प्रेरित होंगे ऐसी अभिनेता चेलानी का मानना क्योंकि वे भी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान के विगत 2 वर्षों से किए जा रहे पौधरोपण अभियान से प्रेरित होकर पौधरोपण करने के लिए इटारसी शांति धाम शमशान घाट में पहुंचे।