कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर शनिवार को मण्डी प्रांगण के बाहर थोक फल सब्जी का व्यवसाय कर रहे फल सब्जी व्यवसाईयों और कृषकों की बैठक मण्डी समिति के सभाकक्ष में आयोजित की गई।जिसमें लगभग 35 व्यापारी एवं कृषकों की उपस्थिति रही।
बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्त थोक फल सब्जी व्यापारी वैधानिक अभिलेखों सहित ऑनलाईन अनुज्ञप्ति प्राप्त किये जाने हेतु शीघ्र आवेदन करेंगे।, ताकि मण्डी प्रशासन द्वारा स्वीकृति की कार्यवाही की जा सके। इस पर उपस्थित व्यापारियों ने अपनी सहमति जताते हुये मण्डी प्रांगण में थोक फल सब्जी का व्यवसाय शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु अपनी सहमति जताई है। उपस्थिति व्यवसाईयों द्वारा वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये मण्डी प्रांगण स्थित फल सब्जी मण्डी प्रांगण में व्यवसाय किये जाने हेतु स्थान की मांग की, जिस पर मण्डी प्रशासन द्वारा संबंधितों को आश्वस्त किया गया कि जब तक विधिवत उनको प्लाट या दुकान का आवंटन नहीं किया जाता है, तब तक उनको अस्थाई रूप से मण्डी प्रांगण में निर्मित कव्हर्ड शेड में स्थान आरक्षित किया जावेगा। इस पर व्यवसाईयों द्वारा अपनी सहमति जाहिर की है।
बैठक में उपस्थित कृषकों द्वारा अपनी समस्याओं सेअवगत कराते हुये प्रशासन से आग्रह किया गया कि मण्डी प्रांगण के बाहर अवैध रूप से संचालित थोक फल सब्जी मण्डी को शीघ्र ही स्थानान्तरित कर मण्डी प्रांगण में लाया जावे। इस पर मण्डी प्रशासन द्वारा कृषकों को आश्वस्त किया गया की वर्तमान में मण्डी स्थानान्तरण की कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।, शीघ्र ही मण्डी प्रांगण में थोक फल सब्जी का व्यापार प्रारम्भ हो जावेगा।जिससे नियमानुसार विपणन व्यवस्था बनी रहेगी तथा कृषकों को हो रहे शोषण से बचाते हुये कृषकोंऔर उत्पादकों को उनकी उपज का अधिक से अधिक प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य, सही तौल एवं नगद भुगतान प्राप्त हो सके। साथ ही वर्तमान में फल सब्जी व्यापारियों से मण्डी शुल्क एवं दाण्डिक मण्डी शुल्क की वसूली करने हेतु मण्डी समिति कटनी द्वारा उड़नदस्ता दल गठित कर कार्यवाही की जा रही है।
मण्डी सचिव द्वारा समस्त थोक फल सब्जी व्यवसाईयों से अपील की गई है कि शीघ्रतिशीघ्र मण्डी अधिनियम की धारा 31 उपविधि फल- सब्जी 2000 में वर्णित प्रावधान के अनुसार थोक फल- सब्जी व्यापार की अनुज्ञप्ति प्राप्त कर नियमानुसार थोक फल -सब्जी का व्यापार करने, समय पर व्यापार से संबधित अभिलेख व दस्तावेज एवं नियमानुसार मण्डी फीस कार्यालय में जमा करें।, अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही में तेजी लाई जावेगी।
बैठक में मण्डी समिति के मण्डी सचिव देवेन्द्र सिंह ठाकुर, उपयंत्री लोकेश देशमुख, अनुज्ञप्ति शाखा प्रभारी प्रेम कुमार मांझी, उडनदस्ता दल प्रभारी राजेन्द्र चौधरी, मुकेश कुमार राय, विकास नारायण मिश्रा, सुधीर त्रिपाठी, स्टोर प्रभारी मनोज तिवारी, विजय कुमार चौकसे आदि कर्मचारियों उपस्थित रहे।