कटनी ( 04 मार्च )-कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में जिला पंचायत और महिला एवम् बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। जिसमें निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने मनरेगा द्वारा किए गए आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों के संबंध में पर्याप्त जानकारी न होने पर मनरेगा प्रभारी अधिकारी पर नाराजगी जताई, साथ ही आगामी बैठकों में अपडेट होकर उपस्थित होने के निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों के डेटा एकत्र करने के निर्देश
बैठक दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने आंगनबाड़ी निर्माण कार्यों का विस्तृत डेटा एकत्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तैयार की जाए। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के संबंध में जानकारी तैयार कर निर्माण शाखा को उपलब्ध कराने कहा। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पूछा कि कितने आंगनबाड़ी केंद्रों में भवन निर्माण स्वीकृत है उनमें से कितने में कार्य चल रहा है और कितने भवनों का वर्क ऑर्डर होने के बाद भी अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है। वर्तमान में आंगनबाड़ी निर्माण के लिए उपलब्ध आबंटन राशि, मांग और शेष राशि के संबंध में भी कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जानकारी ली गई। पर्याप्त जानकारी के आभाव एवं विस्तृत डेटा उपलब्ध न होने पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने फटकार लगाते हुए संबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को पूरी जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही बैठक में संबंधित उपयंत्री को सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों में भवन निर्माण कार्य के लिए मनरेगा की राशि के उपयोग के संबंध में कार्ययोजना बनाने के लिए भी जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया।