महिला स्व-सहायता समूहों को दिया गया उचित मूल्य दुकानों के संचालन का प्रशिक्षण
जबलपुर, 03 मार्च, 2023 जिले की ऐसी करीब 130 उचित मूल्य दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूहों को दी जा रही है, जहां पूर्णकालिक विक्रेता नियुक्त नहीं थे और इस कारण उपभोक्ताओं को खाद्यान के वितरण में कठिनाइयॉं आ रहीं थी।अब ऐन दुकानों का संचालन महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जायेगा और विक्रेता भी महिलायें ही होगी। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज इन उचित मूल्य दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी संभालने वाले महिला स्व-सहायता समूहों की अध्यक्ष एवं समूह द्वारा नियुक्त विक्रेताओं को पी.ओ.एस मशीन के संचालन से लेकर स्टॉक रजिस्टर का संधारण, खाद्यान्न के भण्डारण एवं वितरण के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक रोशनी पांडे, वसुंधरा पेन्ड्रो, पल्लवी जैनद्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में पीओएस मशीन के संचालन के बारे में तकनीकी जानकारी विजन टेक के इंजीनियर शाहिद इकबाल एवं डीपीएमयू प्रभात ने दी। इस अवसर पर एसडीएम सिहोराआशीष पांडे, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश तांडेकर, नागरिक आपूर्ति निगम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद